Mobile Repairing Book मोबाइल रिपेयरिंग बुक


आज India में बेरोजगारी दिन पे दिन बढ़ती जा रही है, हर कोई Job पाना चाहता है । कुछ लोग अपना काम Start करना चाहते है उनमें से एक Mobile Repairing सीखकर अपनी Shop लगाना भी है । सभी लोग Course को Institute से नही सीख सकते है, कुछ लोग mobile repairing books से भी सीखते है । क्यों ?

मोबाइल रिपेयरिंग के इंस्टीट्युट देख सर झुका लेता है ।पैसे कम है, ऐसा मन में हिसाब लगा देता है ।।

भारत की आत्मा गाँवो में बसती है, एक किसान का बेटा मंहगी संस्थाओ में जाकर मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स नही सीख पाता । अगर आज के समय में हम Mobile Repairing Course Fees की बात करें तो 10000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक है । जो हर कोई वहन नही कर सकता । अगर इतनी फीस चुकाकार किसी ने सीख भी लिया तो फिर Mobile Repairing Shop लगाने और Tools खरीदेने में आने वाला खर्चा वहन नही कर पायेगा ।

इसका एक ही विकल्प है कि आप किसी अच्छी Mobile Repairing Book Hindi से Course की Basic Information लेकर Advance Level तक आराम से सीखें । अगर आप mobile repairing book in Hindi को खरीदेने के भी पैसे खर्च नही कर सकते है तो आप  कर सकते है । अगर आप थोडे पैसे खर्च करे तो Premium e-Book भी खरीद सकते है । जो आपको Complete step से step full course घर बैठे सीखा सकती है । क्योंकि e-Books बुक्स से सस्ती होती है, इन्हें आप अपने Android या iPhone Smartphone पर भी आसानी से Book की तरह ही Read कर सकते है ।

Mobile Repairing Books |Hindi | Mobile Repairing Book in Hindi
Mobile Repairing Books in Hindi

Mobile Repairing Book List 2019
मोबाइल रिपेयरिंग बुक खरीदेने से पहले कौनसी बातो का आपको ख्याल रखना चाहिये –

1. Mobile Repairing Syllabus

किसी भी Mobile Repairing Book को खरीदेने से पहले उसका Syllabus जरुर Check कर ले । अक्सर देखा गया है कि Flipkart और Amazon जैसी Online Shopping Sites पर यह बुक्स 5 तरह के Syllabus में होती है –
(1) Basic कोर्स में ।
(2) Card& Chip Level कोर्स में ।
(3) Hardware Repairing कोर्स में ।
(4) Software Repairing कोर्स में ।
(5) Jumper Solution में ।

(1) से लेकर (4) तक के बुक्स का सैलेबस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में शामिल किया जाता है । आपको पुर्ण कोर्स सीखने के लिए 1 से लेकर 4 तक की बुक्स Read करनी होंगी । जम्पर समाधान हार्डवेयर रिपेयरिंग से सम्बंधित विषय है ।

 

2. Mobile Repairing PCB Diagram Picture

बुक में दिए Mobile Repairing Picture व्हाइट एन्ड ब्लैक है या कलर में, इसका पता आपको जरुर लगाना चाहिये । अगर बुक मे दिए PCB मतलब Printed Circuit Board के Diagram Pictures कलर में दिए होंगे तो आप आसानी से समझ सकते है । अक्सर देखा गया कि Amazon और Flipkart पर उपलब्ध Mobile Repairing Books में दिए Picture Black n White कलर में होते है जबकि eBook (PDF Book) में दिए पिक्चर High Quality के Full HD में दे रखे होते है जिससे Diagram समझने में आसानी होती है ।


3. Mobile Repairing Tools (Updated)

Mobile Repairing  बुक की एक साथ हजारो कॉपिया प्रिन्ट की जाती है, जो 4-5 साल में Sell होती है । एक बार कॉपिया Print होने के बाद Author चाहाकर भी उस बुक के Content को Update नही कर सकता । क्योंकि उसकी पहले की प्रिन्ट की गई कॉपिया धीरे धीरे बिक रही होती है लेकिन eBook (PDF Book) में जब चाहे तब update किया जा सकता है जैसे Mobile repairing में Use होने वाले New Tools और Equipments हर साल नए आते रहते है । साथ ही Android और iPhone की New Hardware और Software Problems से सम्बंधित Topics को आसानी से शामिल किया जा सकता है । ई-बुक में तुरन्त नये सैलेबस को शामिल करके अपडेट किया जा सकता है ।


4. Mobile Repairing Books की Quality चैक करे

हमारे द्वारा खरीदी बुक Long Time तक हमारे काम आये, यह सबसे जरुरी है । Amazon और Flipkart पर अधिकांश मोबाइल रिपेयरिंग बुक्स के Pages की गुणवता (Quality) आप खुद देखकर पता कर सकते है । ये बुक्स Long Time तक नही रह सकती है, कुछ महीनो के बाद कबाड बन जाती है । आपको Online और किसी Shop से बुक खरीदेते टाइम पेज की Quality अच्छे से चैक करना है । दुसरी और eBook Digital होती है वो कभी खराब नही होती । Delete होने पर आप उसे फिर से आसानी से दोबारा Download कर सकते है, चलते फिरते भी Read कर सकते है ।


Conclusion:-

आप चाहे Mobile Repairing Books खरीदे या eBooks Buy करे, वो आपकी पंसद है आप किसमें ज्यादा Comfortable Feel करते है । लेकिन आज के इस Digital और Smart  दौर को देखते हुए आप Advance Mobile Repairing Book PDF (eBook) को खरीदें क्योकि हम नही जानते है कब, कौनसा नया Update आ जाये । eBook सस्ती होती है साथ ही हम इसे कहीं भी आसानी से पढ सकते है । रात को बिना लाइट के, कही भी आते जाते, बिना इन्टरनेट के, तेजी से एक क्लिक में पढ सकते है ।

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here