मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स 

कैसे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स इन हिन्दी में सीखे, 2020 में । मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखना आसान है उनके लिए, जो सीखने की लगन रखते है । मोबाइल रिपेयरिग मे हार्डवेयर रिपेयरिंग और सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग दोनो कोेर्स शामिल होते है । अब 2020 में, मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखे हिन्दी में - बिल्कुल आसान व अपनी भाषा में । 

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखें इन हिन्दी
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स 2020


मोबाइल रिपेयरिंग - कोर्स 

कब सीखें 

यह कोर्स आप 10th और 12th के बाद अपने नजदीक के मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सेन्टर से सीख सकते है । 

क्यों सीखें 

यह कोर्स 100% जॉब देने वाला कोर्स है, एक बार सीखने के बाद आप अपनी मोबाइल रिपेयरिग शॉप लगाकर कमा सकते है या फिर कई मोबाइल रिपेयर सर्विस सेन्टर मे जॉब कर सकते है । इसे आप अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम भी कर सकते है ।

क्या सीखें 

आप Android और iPhone स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखेंगे तो अधिक फायदा है क्योंकि आजकल Keypad बहुत कम बिकते है, अब स्मार्टफोन का जमाना है । तो आप मोबाइल हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स और स़ॉफ्टवेयर रिपेयरिग कोर्स दोनो सीखें । मोबाइल रिपेयरिग सैलेबस 2020 देखें

कैसे सीखें

सबसे पहले आप बेसिक मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के बारें में सीख लें, यह आप इनसे सीख सकेंगे  - 

1. मोबाइल रिपेयरिंग बुक्स -

आजकल बाजार में Instittute स्तर के Mobile Repairing बुक्स उपलब्ध है, किसी अच्छी बुक्स को खरीदें या डाउनलोड करें । आप Advance Mobile Repairing Book Hindi से Advance Level तक का कोर्स भी सीख सकते है । 


2. मोबाइल रिपेयरिंग ऑनलाइन - 

आज आपके पास Jio और Airtel 4G Data Recharge है तो Mobile Repairing Video कोर्स सीख सकते है बेशक आप स्टेप से स्टेप नही सीखेंगे पर आपको मोबाइल रिपेयर करने की कुछ जानकारी अवश्य सीखने को मिलेंगी । आप MobiTechCareer पर Online Free Mobile Repairing कोर्स को आजमा सकते है ।


3. मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर (इंस्टीटयुट) -

आप अपने आस-पास किसी अच्छे मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर पर जाये और जाकर पता कीजियें कि वो कितना क्या, कैसे, कितने टाइम, फीस में सीखायेंगे । अगर फीस की बात करें तो दिल्ली और मुम्बई जैसे बडें शहरो में कोर्स मंहगा होंगे और छोटे शहरो मे फीस इनसे कम हो सकती है । 



निष्कर्ष - 

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखना और सीखकर अपनी शॉप लगाकर पैसे कमाना, सब चाहते है लेकिन सीखने में लगन, संकल्प और पक्का निर्णय ही आपको एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग टैक्निशियन बनाता है । जरुरी नही है कि आप मंहंगे संस्थान से कोर्स सीखकर मोबाइल रिपेयर कर लेंगे, यह सब मेहनत का और अधिक से अधिक सीखने पर निर्भर करता है । आप में लगन है और आप मेहनती है आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स बुक से भी सीख सकते हैै । 



स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here